सोशल मीडिया पर मोहम्मद अज़हरउद्दीन की एक फोटो काफी पसंद की जा रही है इस फोटो मे अजहर ने अपने हाथ में एक बल्ला पकड़े रखा है तो वहीं खुद को टीम इंडिया के रेट्रो जर्सी में नजर आ रहे हैं.
अजहर ने यह तस्वीर शेयर कर फैन्स को उन दिनों में ले गए हैं जब उन्होंने टेस्ट में भारत के लिए डेब्यू किया था और साथ ही रेट्रो जर्सी पहनकर फैन्स को 1992 विश्व कप की याद भी दिला दी है.
अजहर ने तस्वीर के साथ कैप्शन में यह भी खुलासा किया है कि, यह बल्ला उनके दादा की पसंद की हुई है. पूर्व कप्तान ने कैप्शन में लिखा, इस बल्ले से मैंने इंग्लैंड के खिलाफ 84-85 में अपने शुरुआती तीन टेस्ट मैचों में लगातार तीन शतक लगाए थे.
उस सीजन मैंने इस बल्ले से 800 से अधिक रन बनाए थे, यह बल्ला मेरे दादा ने चुना था.’
अजहर ने टेस्ट में 1984-85 में डेब्यू किया था. अपने डेब्यू टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में अजहर ने ईडन गार्डंस के मैदान पर 322 गेंदों में 110 रन बनाए थे.
अजहरुद्दीन ने अपने शुरुआती तीन टेस्ट मैचों में इंग्लैंड के खिलाफ लगातार तीन शतक लगाए और कुल 800 से ज्यादा रन बनाए. टेस्ट करियर के शुरूआती 3 शतक स3 पारियों में जमाने वाले अजहर दुनिया के पहले क्रिकेटर बने थे.