Azeem Premji donates 22 crores daily

अज़ीम प्रेमजी प्रतिदिन करते हैं 22 करोड़ का दान, ऐसे बन गए देश के सबसे उदार नागरिक

भारत की मल्टीनैशनल कंपनी Wipro के चेयरमैन और फ़ाउंडर, अज़ीम प्रेमजी भारतीय Philanthropists 2020 की लिस्ट में पहला स्थान मिला. रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रेमजी ने 7,904 करोड़ का दान किया.  https://bawalbharti.com/2020/11/indian-brands-we-thought-they-international/

EdelGive Hurun India Philanthropy List 2020 के मुताबिक़, प्रेमजी ने रोज़ाना 22 करोड़ दान किए. ओर इस तरह वो भारत के सबसे उदार नागरिक बन गए है.

1 अप्रैल, 2020 को अज़ीम प्रेमजी फ़ाउंडेशन ने 1000 करोड़, विप्रो ने 100 करोड़ और विप्रो एंटरप्राइजेज़ ने 25 करोड़ कोविड- 19 पैंडमिक से लड़ने के लिए 1,125 करोड़ दान करने का निर्णय लिया था.

इस लिस्ट में ओर भी नाम है HCL के शिव नाडर, दूसरे स्थान पर रहे, उन्होंने 795 करोड़ का दान किया. 2019 तक नाडर ने अपने फ़ाउंडेशन के ज़रिए 800 मिलियन डॉलर दान किए जिससे 30 हज़ार छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिला. 
भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी तीसरे स्थान पर हैं. 458 करोड़ के दान के साथ, बीते 30 मार्च को रिलायंस इंडस्ट्री ने पीएम केयर्स फ़ंड में 500 करोड़ के दान की घोषणा की थी.

ट्वीटर पर दी लोगों ने अज़ीम प्रेमजी बधाई

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *