EdelGive Hurun India Philanthropy List 2020 के मुताबिक़, प्रेमजी ने रोज़ाना 22 करोड़ दान किए. ओर इस तरह वो भारत के सबसे उदार नागरिक बन गए है.
1 अप्रैल, 2020 को अज़ीम प्रेमजी फ़ाउंडेशन ने 1000 करोड़, विप्रो ने 100 करोड़ और विप्रो एंटरप्राइजेज़ ने 25 करोड़ कोविड- 19 पैंडमिक से लड़ने के लिए 1,125 करोड़ दान करने का निर्णय लिया था.
इस लिस्ट में ओर भी नाम है HCL के शिव नाडर, दूसरे स्थान पर रहे, उन्होंने 795 करोड़ का दान किया. 2019 तक नाडर ने अपने फ़ाउंडेशन के ज़रिए 800 मिलियन डॉलर दान किए जिससे 30 हज़ार छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिला.
भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी तीसरे स्थान पर हैं. 458 करोड़ के दान के साथ, बीते 30 मार्च को रिलायंस इंडस्ट्री ने पीएम केयर्स फ़ंड में 500 करोड़ के दान की घोषणा की थी.