aryan khan case main hi 18 crore ki deal gavah ka dawa

क्रूज शिप केस में NCB के एक गवाह के दावों से मामला गर्मा गया है. इस मामले में Shah Rukh Khan के बेटे Aryan Khan को गिरफ्तार किया गया है. गवाह ने मामले में पैसे के लेनदेन का आरोप लगाया है.

साथ ही दावा किया है कि इस डील का एक हिस्सा एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े को भी दिया जाना था. हालांकि, एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने मुंबई पुलिस से कहा कि उन्हें फंसाया जा रहा है.

अहम जानकारियां 

प्राइवेट इन्वेस्टिगेटर केपी गोसावी के निजी अंगरक्षक होने का दावा करने वाले प्रभाकर सैल ने हलफनामे में कहा कि उसने केपी गोसावी और सैम डिसूजा के बीच 3 अक्टूबर को 18 करोड़ की डील के बारे में बातचीत सुनी थी. सेल ने दावा किया कि केपी गोसावी ने कहा था कि उन्हें समीर वानखेड़े को 8 करोड़ देने होंगे. 

प्रभाकर ने यह भी दावा किया है कि क्रूज पर छापेमारी के बाद शाहरुख खान की मैनेजर पूजा डडलानी के साथ केपी गोसावी और सैम को नीले रंग की मर्सिडीज कार में एकसाथ करीब 15 मिनट तक बात करते देखा था.

केपी गोसावी के निर्देश मिलने के बाद उसने पैसों से भरे दो बैग लिए और सैम डिसूजा को दिए. बैग में 38 लाख रुपये थे. 

प्रभाकर ने बताया है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने उससे 10 सादे कागज पर हस्ताक्षर करवाए थे. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *