Arvind Kejriwal reached Jantar-Mantar against NCT bill

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘2018 में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि कोई फाइल LG के पास नहीं जाया करेगी. ये सुप्रीम कोर्ट को नहीं मानते.’

केंद्र सरकार के NCT बिल के खिलाफ Delhi के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत AAP के कई विधायक व नेता बुधवार को जंतर-मंतर पहुंचे. वहा काफी संख्या में AAP समर्थक भी पहुंचे थे.

मंच से सीएम केजरीवाल ने कहा दिल्ली के कोने-कोने से लोग इतनी बड़ी संख्या में इस विरोध प्रदर्शन में इकट्ठा हुए हैं. लोगों में गुस्सा है. केंद्र सरकार संसद में तीन दिन पहले एक कानून लेकर आई है, जिसमें लिखा है कि अब से दिल्ली में सरकार का मतलब होगा LG.

तो हमारा क्या होगा, दिल्ली की जनता का क्या होगा, मुख्यमंत्री का क्या होगा, फिर दिल्ली में चुनाव क्यों कराए थे. इसमें लिखा है कि सारी फाइलें LG के पास जाएंगी.’

और वो आगे कहते है सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि कोई फाइल LG के पास नहीं जाया करेगी. ये सुप्रीम कोर्ट को नहीं मानते. ये तो गलत बात है, ये अपने साथ धोखा हो रहा है. 2015 में 67 सीट दीं, 2020 में 62 सीट दीं, अब उपचुनाव में बीजेपी को 0 सीट दी.

जनता तो सीधे सीधे यही कह रही है कि हमको बीजेपी नहीं चाहिए, हमको आम आदमी पार्टी चाहिए. ये तो वही हुआ जैसे कोई छोटा बच्चा क्रिकेट में हार गया तो बैट बॉल लेकर भाग गया.’

बाकी जगह जब सरकार नहीं बनती तो MLA खरीद कर सरकार गिरा देते हैं. दिल्ली में भी इन्होंने MLA खरीदने की बहुत कोशिश की लेकिन खरीद नहीं पाए इसलिए कानून लाए हैं.

दिल्ली में काम हो रहा है तो इनको गुजरात में तकलीफ हो रही है. दिल्ली में अच्छा काम हो रहा है तो तुम भी अच्छा काम करो. मुकाबला तो काम पर करो.’

‘खुद तो करोगे गुंडागर्दी और दिल्ली में जो अच्छा काम हो रहा है, तो उसे रोकना चाहते हो. अगर देश में कहीं अच्छा काम हो रहा है,

आप उसको रोक रहे हो, ये देश के साथ अच्छा नहीं कर रहे हो. मैं आज दिल्ली की जनता की तरफ से केंद्र सरकार से अपील करना चाहता हूं कि अभी भी इस कानून को वापस ले लो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *