another controversial statement of uttarakhand cm tirath singh rawat

राशन ज़्यादा चाहिए था तो उन्हें भी 20 बच्चे पैदा करने चाहिए थे. तीरथ सिंह रावत

तीरथ सिंह रावत को उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बने अभी 12 दिन ही हुए हैं. लेकिन सीएम साहब का बवाल अलग ही लेवल का हैं. राज्य की ख़स्ता हालत सुधारने के बजाए वो अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में बने हुए हैं. ‘फटी जीन्स’ के बाद अब उनका एक और विवादित बयान सामने आया है.

बीते रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान, तीरथ सिंह रावत ने कहा कि, कोरोना काल में जो ग़रीब परिवार राशन के लिए परेशान थे,

उन्हें केंद्र सरकार की ओर से बांटा जा रहा राशन ज़्यादा चाहिए था तो उन्हें भी 20 बच्चे पैदा करने चाहिए थे.तीरथ सिंह रावत ने आगे कहा, ‘हर परिवार को 5 किलो राशन दिया गया.

जिस परिवार में 10 लोग थे उनको 50 किलो, जहां 20 लोग थे उन्हें क्विंटल भर राशन दिया गया. फिर भी कुछ लोगों को जलन होने लगी कि 2 वालों को 10 किलो और 20 वालों को क्विंटल भर क्यों मिला. इसमें जलन कैसी? जब समय था तो आपने 2 ही पैदा किए 20 क्यों नहीं पैदा किए 

ये भी सुन लो

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *