anie siva who once sold lemonade ice cream for a living is now a sub inspector

केरल की 31 वर्षीय एनी शिवा इन दिनों काफ़ी चर्चा में हैं. एनी ने फ़र्श से अर्श तक के सफ़र को तय किया और बाकी महिलाओं के लिए मिसाल बन गईं. दरअसल, एनी ने अपनी ज़िंदगी में काफ़ी उतार-चढ़ाव देखे, अपने इस सपने को एक बच्चे की परवरिश करने के साथ पूरा किया है.

आज वर्कला पीएस में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत एनी कभी इसी जगह नींबू पानी और आइसक्रीम बेचकर अपना गुज़र बसर करती थीं. 

उन्होंने ani को बताया 

मैंने वर्कला शिवगिरी आश्रम के पास नींबू पानी, आइसक्रीम से लेकर क्राफ़्ट के सामान का स्टॉल लगाया, लेकिन मुझे हर काम में निराशा हाथ लगी. तभी एक व्यक्ति ने मुझे सब-इंस्पेक्टर पद के लिए परीक्षा के लिए पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया और पैसों से मदद भी की.

एनी शिवा
एनी शिवा

एनी की सराहना केरल पुलिस ने ट्वीट के करके की,

दरअसल जब वो ग्रेजुएशन के पहले साल में थीं, तब उन्हें एक लड़के से प्यार हो गया था. एनी ने जब घरवालों से उस लड़के से शादी करने के लिए कहा, तो घरवालों ने मना कर दिया. फिर एनी ने परिवार के ख़िलाफ़ जाकर उससे शादी कर ली.

एनी की ज़िंदगी में ख़ुशियां ज़्यादा दिन नहीं टिकीं, दो साल बाद ही दोनों अलग हो गए और एनी अपने 6 महीने के बच्चे के साथ अकेली रह गईं.

सोशल मीडिया पर लोग जम कर कर रहे है तारीफ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *