aiims issues new guidelines to detect black fungus

कोरोना की दूसरी लहर का बवाल अभी खत्म हुआ नहीं के एक नया बवाल और आ गया इस बवाल का नाम है ब्लैक फंगस इससे निपटने के लिए aiims यानी ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ ने एक नई गाइडलाइन जारी की है. जिसमें बताया गया है कि किन लोगों को ये फंगस अपना शिकार बना रहा है? और इसकी पहचान क्या है?

पहले ब्लैक फंगस के मामले महाराष्ट्र, दिल्ली और गुजरात से आने शुरू हुए थे. मगर अब ये मध्य प्रदेश में भी फैल रहा है. और इतना ही नहीं इस फंगस की वजह से महाराष्ट्र में 90 लोगों की जान चली गई. वहीं राजस्थान में भी ब्लैक फंगस के करीब 100 केसेज़ पाए गए हैं. राजस्थान सरकार ने इस बवाल को महामारी तक घोषित कर दिया है.

पहले जानते है ये बवाल (ब्लैक फंगस) है क्या

आधी बात तो इसके नाम से ही समझ आ जाती है की ये एक फंगस के कारण होता है. फंगस का नाम है म्यूकर. ये ज़्यादातर उन लोगों में हो रहा है जो डायबिटीज के मरीज़ हैं. हालांकि ये कोई नई बीमारी नहीं है, पर कोविड पेशेंट्स में ये तेज़ी से देखी जा रही है.

इस बवाल (ब्लैक फंगस) को ऐसे पहचान सकते है आप

एम्स की गाइडलाइन के अनुसार

नाक का बंद हो जाना, सिर दर्द होना और आंखों में असहनीय दर्द. आंखों के आस-पास सूजन, डबल विजन यानी सबकुछ दो-दो दिखाई देना. आंखों का लाल होना. कई मामलों में आंखों से दिखाई नहीं देना. आंख बंद करने में दिक्कत होना, आंख खोलने में दिक्कत होना.

 नाक से अब-नॉर्मल ब्लैक डिसचार्ज या खून आना.

किसी चीज़ को चबाने या खाने में तकलीफ होना. मुंह खोलने में तकलीफ होना.

चेहरे का सुन्न पड़ जाना या चेहरे पर झुनझुनी होना.

दांतों का झड़ना. मुंह के अंदर काला पड़ना और सूजन आना.

 चेहरे का सूजना, नाक, गाल, आंख के आस-पास का एरिया सख्त हो जाना. छूने पर दर्द होना.

अगर आपको भी ये सब symptoms है तुरंत doctors से बात करे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *