आगरा देश का 7वां सबसे प्रदूषित शहर बन गया है परदूषण के मामले मे दिल्ली से बुरा हाल
गुरुवार ‘केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड’ ने शहर की ‘एयर क्वालिटी इंडेक्स‘ 318 दर्ज की. जिसके चलते आगरा ख़राब हवा गुणवत्ता वाले 10 शहरों में 7वें नबंर पर रहा. एयर क्वालिटी बहुत खराब है.
और ये भी तब हुआ जब बारिश की वजह से धूल मिट्टी की मात्रा बहुत कम थी
बताया जा रहा है कि गुरुवार को शहर में काफ़ी देर तर बारिश हुई. इसके साथ ही ठंडी हवाएं और बादल भी छाये थे.
हांलाकि, बारिश के बाद आगरा की प्रदूषित हवा का रुख़ नहीं बदला और अगर के लोग भी दिल्लीवालों की तरह प्रदूषित हवा में सांस ले रहे हैं.
आगरा ने प्रदूषण के मामले मे दिल्ली को भी पीछे छोड़ दिया है अप सोच सकते है जो दिल्ली प्रदूषण के लिए बदनाम है उसको को आगरा ने पीछे छोड़ दिया तो वह का क्या हाल होगा.