aap wins 27 seats in gujarat municipal election

सूरत में 120 सीटों में से बीजेपी 93 और आप 27 सीटें जीतकर मुख्य विपक्षी पार्टी बन गई है.

गुजरात में निकाय चुनाव के रिजल्ट आगए है पर इन रिजल्ट ने सबको हैरान कर दिया दरअसल बीजेपी ने छह नगर निगमों में जीत हासिल की है, लेकिन सबसे ज्यादा चौंकाया आम आदमी पार्टी (AAP) ने, जिन्होंने सूरत में 27 सीटें जीती हैं.

120 सीटों में से बीजेपी 93 और आप 27 सीटें जीतकर मुख्य विपक्षी पार्टी बन गई है.  कांग्रेस का वहां खाता भी नहीं खुल पाया.

अरविन्द केजरिवल इस जीत से बहुत खुश है अब अरविंद केजरीवाल खुद 26 फरवरी को सूरत के लोगों को शुक्रिया कहने जाएंगे. सूरत की जनता ने कांग्रेस को दरकिनार कर आप को मुख्य विपक्षी पार्टी बनाने में मदद की.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात के नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी का शानदार प्रदर्शन हुआ है.

मैं गुजरात के लोगों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. खासकर सूरत के लोगों का. सूरत के लोगों ने 125 साल पुरानी पार्टी कांग्रेस को हरा कर  नई पार्टी आम आदमी पार्टी को प्रमुख विपक्षी दल के रूप में ज़िम्मेदारी सौंपी है. 

मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं, हमारा एक-एक उम्मीदवार अपनी ज़िम्मेदारी ईमानदारी के साथ निभाएगा. गुजरात ने एक नई राजनीति की शुरुआत की है.

ईमानदार राजनीति काम की राजनीति अच्छे स्कूलों ,अस्पतालों की ,सस्ती और 24 घंटे बिजली की राजनीति. 

गुजरात के लोगों के साथ मिल कर हम सब गुजरात को संवारेंगे . मैं 26 को सूरत आ रहा हूं,व्यक्तिगत रूप से आपको धन्यवाद करने के लिए ,सूरत में मिलते हैं.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *