जब फ़िल्मों की बात आती है तो भले ही हम हीरो और हिरोईन पर ज़्यादा ध्यान देते हैं, लेकिन इसका सबसे बड़ा हीरो डायरेक्टर होता है, जो फ़्लॉप को भी सुपरहिट बनाने की ताक़त रखता है.
डायरेक्टर की क्रिएटिवटी और समझ ही स्टार और फ़िल्मों की सुपरहिट बनाती है. कैमरे के पीछे बैठे ये Director ही होते हैं, जो सिनेमा को अलग नज़रिये से दिखाने की कोशिश करते हैं.
इसी कड़ी में आज हम आपको बताएंगे बॉलीवुड के Highest Paid Directors के बारे में ये रहे उनके नाम.
Rohit Shetty
अजय देवगन की फ़िल्म ज़मीन से डायरेक्शन की शुरुआत करने वाले रोहित शेट्टी ने गोलमाल सीरीज़, सिंघम,सिम्बा और सूर्यवंशी जैसी हिट फ़िल्में दी हैं. और वो पिछले कई सालों से ख़तरों के खिलाड़ी शो होस्ट कर रहे हैं. ये प्रति फ़िल्म 25 से 30 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.
Rajkumar Hirani
थ्री इडियट्स, मुन्ना भाई और संजू जैसी सुपरहिट फ़िल्मों के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी व्यावसायिक रूप से सफल निर्देशकों में से एक हैं. ये प्रति फ़िल्म लगभग 10 से 15 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.
SS Rajamouli
फ़िल्म बाहुबली के डायरेक्टर एस.एस. राजामौली को कौन नहीं जानता है. इन्होंने बाहुबली 2 को 100 करोड़ रुपये में साइन किया था. फ़िल्म की कमाई लगभग 1800 करोड़ हुई थी.
AR Murugadoss
ए आर मुरुगुदास ने साउथ में दरबार, स्टालिन और सरकार जैसी कई सुपरहिट फ़िल्में दी हैं. वहीं, बॉलीवुड में गजनी, अकीरा और हॉलिडे जैसी फ़िल्मों का निर्देशन किया है. वो प्रति फ़िल्म के लिए लगभग 12-15 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.
Karan Johar
जौहर धर्मा प्रोडक्शन के मालिक हैं और उन्होंने कई फ़िल्मों का डायरेक्शन किया है. ये एक फ़िल्म के लिए 10 से 15 करोड़ रुपये लेते हैं. इनकी कुछ फ़िल्में जो बहुत हिट रही हैं वो हैं, कल कुछ कुछ होता है, कभी ख़ुशी कभी ग़म, माई नेम इज़ ख़ान और स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर.