is admi ne iphone ke liye bech dali thi kidney

‘iPhone’ महंगे स्मार्टफ़ोन होते हैं, इसलिए आम लोगों के लिए इसे ख़रीदना थोड़ा मुश्किल होता है. वहीं, आईफ़ोन को लेकर कई तरह की मज़ाक़िया बातें भी चलन में रहती हैं जैसे इसे ख़रीदने के लिए किडनी बेचनी पड़ जाएगी. वैसे आपको जानकर हैरानी होगी कि एक शख्स ऐसा भी है, जिसने आईफ़ोन ख़रीदने के लिए सच में अपनी किडनी बेच डाली थी. आइये, बताते हैं इस शख़्स के बारे में.

नाम है वांग शांगकुन

वांग शांगकुन
वांग शांगकुन

इस अजीबो-ग़रीब हरक़त को करने वाले शख़्स का नाम है वांग शांगकुन, जो चीन के अनहुइ क्षेत्र का रहने वाला है. कहा जाता है कि वांग शांगकुन ने 2011 में आईफ़ोन और आईपैड ख़रीदने के लिए अपनी किडनी बेच डाली थी.

तब उनकी उम्र मात्र 17 साल की थी. 

4,500 ऑस्ट्रेलियन डॉलर में बेची थी किडनी

वांग शांगकुन
वांग शांगकुन

खबरों की माने तो वांग शांगकुन ने अपनी किडनी 4,500 ऑस्ट्रेलियन डॉलर में बेची थी. इस पैसों से उसने iPhone 4 और iPad 2 खरीदा था.

अवैध सर्जरी कराई थी

आईफ़ोन ख़रीदने के जुनून में वांग शांगकुन ने अवैध सर्जरी का सहारा लिया. ये सर्जरी उसने चीन के हुनान क्षेत्र में कराई थी. उसने सर्जरी के ज़रिए अपनी राइट किडनी निकलावार बेच डाली थी. 

अब संक्रमण से हुआ पीड़ित 

वांग शांगकुन को लगा था कि उसके लिए एक किडनी काफी है. पर कुछ महीनों बाद वांग शांगकुन की बची किडनी में संक्रमण फैल गया था. माना जा रहा था कि इस संक्रमण का कारण किडनी ऑपरेशन के दौरान कुछ ग़लतियां और ऑपरेशन के बाद सही से शरीर का ध्यान न रखना था.

वहीं, माना जा रहा है कि वांग शांगकुन किडनी फ़ेल्योर से पीड़ित हैं और उन्हें समय-सयम पर Dialysis कराना पड़ता है.

परिवार को मिला था मोटा मुआवज़ा

वांग शांगकुन के किडनी ऑपरेशन की जानकारी उसके माता-पिता को भी नहीं थी. वहीं, इस मामले में पुलिस ने सर्जन समेत 9 लोगों को हिरासत में लिया था. वहीं, वांग शांगकुन के परिवार 3,00,000 डॉलर मुआवज़े के रूप में मिले थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *