बदला लेने का एक अजीब मामला सामने आया है दरअसल ओडिशा के जाजपुर जिले के एक सुदूर गांव में 45 साल के एक शख्स ने कथित तौर पर सांप को काटकर मार डाला क्योंकि सांप ने पहले उसे काट लिया था.
दरअसल गंभारीपटिया गांव के रहने वाले किशोर बद्रा बुधवार रात को अपने खेत से काम करके लौट थे. इस दौरान एक सांप ने उनके पैर में काट लिया. बद्रा सांप को पकड़ने में कामयाब रहे और बदला लेने के उद्देश्य से उन्होंने सांप को काट-काटकर मार डाला.
उन्होंने बताया “रात को जब मैं घर लौट रहा था तो किसी चीज ने मेरे पैर पर काट लिया. मैं टॉर्च जलाकर देखा तो वह जहरीला सांप करैत था. बदला लेने के लिए, मैंने साप को हाथ से पकड़ा और कथित रूप से काट-काट सांप को मौके पर ही मार दिया.”
इस घटना के बाद वह मरे हुए सांप को लेकर गांव पहुंचे और अपनी पत्नी को पूरी कहानी बताई. जल्द ही यह घटना गांव में चर्चा का विषय बन गई और अच्छी बात ये है सांप के काटने पर बद्रा पर कोई असर नहीं हुआ है. पर सांप ने अपनी जान गवा दी.