RJD के मुखिया लालू यादव ने फिर से जातिगत जनगणना की मांग की है, उन्होंने केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि 2021 की जनगणना में जातीय गणना भी की जाय, ताकि पिछड़े, अतिपिछड़ों के साथ-साथ दलितों की आबादी का पता चल सके.
उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जातीय जनगणना नहीं की जाती है तो SC-ST, OBC और अल्पसंख्यक वर्ग के लोग इसका बहिष्कार करेंगे.
दरअसल लालू यादव ने ट्वीट किया है , “अगर 2021 जनगणना में जातियों की गणना नहीं होगी तो बिहार के अलावा देश के सभी पिछड़े-अतिपिछड़ों के साथ दलित और अल्पसंख्यक भी गणना का बहिष्कार कर सकते हैं.
लालू यादव के छोटे बेटे और बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी जाति जनगणना की मांग करते हुए कहा है कि आखिर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार जो खुद को ओबीसी और दलितों का हितैषी कहती है, वह जाति गणना से क्यों डर रही है?