The Conjuring एक ऐसी ही फिल्म है, जिसे सच्ची घटनाओं को आधार रखकर 2013 में बनाया गया था. इसे ऑस्ट्रेलियाई फिल्म निर्देशक जेम्स वॉन ने डायरेक्ट किया था. ये सबसे ज्यादा डरावनी फ़िल्मों में गिनी जाती है. दरअसल इस फ़िल्म में एक घर दिखाया गया था, जिसमें डरावनी घटनाएं घटती नज़र आती हैं. माना जाता है कि आज भी इस घर में भुतहा घटनाएं होती हैं. और खौफ भरी आहटें अपनी ओर बुलाती हैं
ये घर खौफ भरी आहटो की वजह से है बदनाम
दरअसल इस फ़ार्म हाउस के भुतहा होने की बात तब पता चली, जब पैरानॉर्मल एक्सपर्ट Ed and Lorraine Warren के पास यह केस आया. उन्होंने इस घर की जांच की और इसे हॉन्टेड बताया . ये घर अमेरिका के Rhode Island Harrisville में मौजूद है
2019 में इन्होंने ख़रीदा इस भुतहा फ़ार्म हाउस को
पैरानॉर्मल चीज़ों में दिलचस्पी होने की वजह से 2019 मे इस भुतहा फ़ार्म हाउस को कोरी हेनज़ेन नामक व्यक्ति ने ख़रीदा था. कोरी और उनकी पत्नी जेनिफर इसमें रहने आए थे.
उन्होंने यहां किया अजीबो-ग़रीब चीजों का अनुभव
जब ये लोग यहा रहने आए तो उन्होंने एक लोकल मीडिया को इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने यहां अजीबो-ग़रीब चीजों का अनुभव किया है.
दिखता है आज भी भूत का साया
इस कपल की बेटी मेडिसन हेनज़ेन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं उन्होंने एक वीडियो में चर्चा करते हुए बताया कि उन्होंने इस घर में सिर को ढके और स्कर्ट पहने किसी भुतहा आकृति को देखा था.
लगे हुए है इस फार्म हाउस मे हर जगा कैमरे
यह घर आम लोगों के लिए भी खोल दिया गया है, ताकि बाकी लोग भी यहां आ सकें. और भुतहा घटनाओं को कैमरे में कैद करने के लिए मेडिसन ने यहां 12 कैमरे लगा रखे हैं.