facebook अपनी पहली स्मार्टवॉच पर काम कर रहा है फेसबुक अपनी इस स्मार्टवॉच के साथ दो कैमरा को भी फीचर करने वाला है। इनमें से एक कैमरे का इस्तेमाल फ्रंट कैमरे के तौर पर किया जा सकेगा, जिसका मतलब है कि उस कैमरे के जरिए आप वीडियो कॉलिंग जैसी सुविधा का आनंद ले सकते हैं। जबकि दूसरा कैमरा स्टेनलैस स्टील फ्रेम से अलग होने के बाद फुटेज कैप्चर करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
इस फुटेज को सीधे फेसबुक के किसी भी ऐप पर पोस्ट किया जा सकता है, जिसमें Instagram भी शामिल है। बता दें, फरवरी में एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें खुलासा किया गया था कि सोशल मीडिया जाइंट इन दिनों अपनी एंड्रॉयड बेस्ड स्मार्टवॉच डेवलपमेंट पर काम कर रही है।
The Verge की रिपोर्ट के मुताबिक Facebook अपनी इस स्मार्टवॉच को अगले साल लॉन्च कर सकती है, पर अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है। कहा जा रहा है स्मार्टवॉच का यह कैमरा 1080p रिजॉल्यूशन पर फुटेज कैप्चर करने मे सक्षम हो सकता है। दो गुमनाम कर्मचारियों के मुताबिक, सोशल मीडिया जाइंट कथित रूप से दूसरी कंपनियों के साथ भी साझेदारी कर रही है, ताकि कैमरा हव के लिए एक्सेसरीज़ को तैयार किया जा सके।