मध्य प्रदेश के मालवा क्षेत्र के शाजापुर की अपर कलेक्टर मंजूषा विक्रांत राय का थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हो रहा है. उन्होंने दो दिन पहले कोरोना कर्फ्यू के दौरान एक जूते की दुकान में मौजूद बच्चे को थप्पड़ मारा था.
दुकान खोलने पर ADM का गुस्सा बरसा था. वीडियो में महिला अधिकारी के साथ कई पुलिसवाले भी हैं, जो पूछताछ कर रहे हैं और दुकान बंद करवा रहे हैं. इसी दौरान अधिकारी लड़के को एक थप्पड़ मारती हैं.
विडिओ देखलो
दरअसल, एडीएम राय दो दिन पहले कोराना कर्फ्यू को लागू करवाने शहर में अपनी टीम के साथ घूम रही थीं. इसी दौरान अपर कलेक्टर महोदया को शहर के किला रोड पर एक जूते की दुकान खुली दिखी.
जब मैडम इस दुकान पर पहुंचीं तो यहां उन्हें एक युवक दिखा. बच्चे ने कहा कि यह दुकान उसकी घर में है. इसी पर अपर कलेक्टर बरस पड़ीं और बच्चे को थप्पड़ मार दिया.