IPL 2021 खेल रहे खिलाड़ियों में कोरोना के संक्रमण होने की खबर के सामने आने के बाद BCCI ने IPL अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है. आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने इस बात की जानकारी साझा की है.
बता दें कि KKR की टीम के बाद अब हैदराबाद टीम के खिलाड़ी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. हैदराबाद के खिलाड़ी को कोरोना पॉजिटिव होने से अब पूरी टीम आईसोलेशन चली गई है. इससे पहले केकेआर के वरूण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर में कोरोना के लक्षण पाए गए थे.
वहीं, दूसरी ओर चेन्नई सुपरकिंग्स के भी सपोर्ट स्टाफ कोरोना पॉजिटिव हुए थे. ऐसे में BCCI ने तत्काल प्रभाव में IPL को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया है.
इससे पहले खिलाड़ियों के सक्रमण होने के बाद मैच के री-शेड्यूल करने का फैसला बीसीसीआई ने किया था, लेकिन SRH के एक खिलाड़ी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद आईपीएल को एक सप्ताह के लिए टालने की खबर आई थी…
वैसे पहले यह फैसला किया गया था कि IPL के सभी मैचों को मुंबई में शिफ्ट किया जाएगा लेकिन कोरोना के मामले तेजी से आगे बढ़े हैं. इस समय IPL के मैच दिल्ली औऱ अहमदाबाद में हो रहे थे.
source ndtv