Haryana on the way to lockdown: shops will be closed from six o'clock in the evening

निर्धारित सीमा के भीतर किसी भी काम को यदि करना है तो आयोजनकर्ता को इसके लिए संबंधित एसडीएम से अनुमति लेनी होगी।
हरियाणा में गैरजरूरी वस्तुओं की दुकानें और शराब ठेके शाम छह बजे बंद हो जाएंगे।

23 अप्रैल से यह आदेश लागू होंगे। कोरोना संक्रमण बढ़ने पर डिप्टी सीएम आवास व जजपा मुख्यालय भी दो सप्ताह तक बंद रहेगा। प्रदेश में किसी भी आयोजन के लिए अब एसडीएम की मंजूरी जरूरी कर दी गई है।

तबादलों पर भी प्रदेश में फिलहाल रोक रहेगी। गुरुग्राम में 800 बेड का नया कोविड अस्पताल बनाया जाएगा।
गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने शाम 6 बजे से दुकानें व शराब ठेके बंद करने का आदेश कड़ाई से लागू कराने को कहा है।

उन्होंने बताया कि 23 अप्रैल से राज्य में दुकानें शाम 6 बजे के बाद बंद रखी जाएंगी। इसके साथ ही किसी भी प्रकार की अनावश्यक भीड़ एकत्र होने पर पाबंदी रहेगी।यदि कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार का कार्यक्रम करता है तो उसे पहले स्थानीय एसडीएम की स्वीकृति लेनी होगी।

इसके लिए इंडोर के लिए 50 लोगों, आउटडोर के लिए 200 लोगों की मंजूरी मिलेगी। कोविड के नियमों का पालन करना होगा। इसके साथ ही रात्रि कर्फ्यू 10 बजे से सुबह 5 तक रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत में कोविड के ज्यादा मामले हैं,

जिस पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। प्रदेश में वैक्सीन, ऑक्सीजन एवं रेमडेसिविर सहित किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है।स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में करीब 32 लाख लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

एक मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के टीकाकरण की पूरी तैयारी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने बुधवार को ही हरियाणा को 162 एमटी ऑक्सीजन का आवंटन किया है।

हम अपने ऑक्सीजन प्लांटस से दिल्ली, पंजाब को भी ऑक्सीजन की आपूर्ति करवा रहे हैं। इन प्लांट पर हमने पुलिस सुरक्षा दी है ताकि कालाबाजारी न हो सके।


बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते जेजेपी का बड़ा फैसला
जजपा प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह ने बताया कि अगले 2 सप्ताह तक पार्टी मुख्यालय और डिप्टी सीएम आवास बंद रहेंगे। उपमुख्यमंत्री स्टाफ के कई सदस्यों को कोरोना होने पर यह फैसला लिया गया है।

जेजेपी मुख्यालय के कुछ कर्मचारी भी संक्रमित निकले हैं। फिलहाल उपमुख्यमंत्री निवास और जेजेपी मुख्यालय पर जनसंपर्क नहीं होगा। आवश्यक कार्यों के लिए जिलाध्यक्ष से संपर्क करें। जिलाध्यक्ष सभी जिलों में हेल्पलाइन नंबर जारी करेंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *