कार्तिक आर्यन करन जौहर की फ़िल्म दोस्ताना 2 से बाहर हो गए है जिससे उनके इस ख़बर के बाहर आने के बाद कार्तिक आर्यन के फ़ैंस का दिल टूट गया है.
कार्तिक आर्यन ‘दोस्ताना-2’ से क्यों बाहर हुए हैं. इसकी कई वजहें सामने आ रही हैं. ऐसा माना जा रहा है कि करन जौहर से झगड़े के कारण एक्टर को फ़िल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था.
वहीं दूसरी ख़बर ये है कि कार्तिक आर्यन फ़िल्म की शूटिंग के लिये समय नहीं निकाल पा रहे थे. इस वजह से फ़िल्ममेकर्स ने फ़िल्म के लिये नई कास्ट फ़ाइनल करने का निर्णय लिया.
दोस्ताना-2′ से कार्तिक आर्यन के हटने की तीसरी वजह जाह्यनवी कपूर बताई जा रही है कहा जा रहा है कि ब्रेकअप के बाद कार्तिक आर्यन, जहान्वी कपूर के साथ फ़िल्म नहीं करना चाह रहे थे. इसलिये उन्होंने फ़िल्म से बाहर आने का निर्णय लिया.
धर्मा प्रोडक्शन के बयान के मुताबिक, प्रोफ़ेशनल हालातों के कारण Collin D’Cunha के निर्देशन में बन रही फ़िल्म ‘दोस्ताना-2’ की री-कास्टिंग की जायेगी. फ़िल्म की नई कास्ट के नाम को लेकर जल्द ही आधिकारिक घोषणा की जायेगी.