अली बाबा ग्रूप के फ़ाउंडर और टेक टायकून जैक मा अक्टूबर 2019 से पब्लिक प्लेस में दिखाई नहीं दिए हैं. उन्होंने 10 अक्टूबर को अपने ट्विटर अकाउंट से आख़िरी ट्वीट किया था. उनके यूं अचानक बिना बताए ग़ायब हो जाने से लोग हैरान हैं. और लोग सरकार से सवाल पूछ रहे है
अली बाबा ग्रूप के फ़ाउंडर और टेक टायकून जैक मा 3 महीने से किसी पब्लिक प्लेस पर देखाई नहीं दिए है और न 3 महीने से उनका कोई ट्वीट आया है सोशल मीडिया पर लोग #jackmamissing के जरिये लोग चीन की सरकार से उनके बारे में लगातार सवाल पूछ रहे हैं.

दरअसल मामला वह से स्टार्ट हुआ जब जैक मा ने चीन की वित्तीय व्यवस्था पर कटाक्ष किया था. उन्होंने अपने देश के वित्तीय नियामकों और बैंकों की नीतियों की कड़ी आलोचना की थी. साथ ही उन्हें बदलने और नया सिस्टम बनाने की बात कही थी.

जैक मा के इस बयान के बाद से ही चीन सरकार उनसे कथित तौर पर खफ़ा हो गई थी. जैक मा और सरकार के बीच विवाद काफ़ी बढ़ गया था. इसके बाद से ही वो लापता हो गए हैं. आख़िरी बार वो जिस शो में हिस्सा लेने वाले थे वहां भी नहीं पहुंचे थे.
और वही दूसरी तरफ चीन सरकार ने क मा के एंट ग्रुप के 37 अरब डॉलर के आईपीओ को निलंबित कर दिया था. कई इंटरनेशनल मीडिया ने इसे बदले की कार्रवाई बताया था.

उसके बाद से ही जैक गायब है कोई कह रहा है कि जैक मा को चीन सरकार ने नज़रबंद कर दिया है, तो कोई उन्हें जेल में डाल देने की बात कह रहा है. लोगों का कहना है कि चीनी सरकार अपने ख़िलाफ जाने वाले को हमेशा दबा देती है, उनसे सवाल पूछने वाले को चुप करा देती है.