सोनीपत नगर निगम के 20 वार्ड के पार्षद और मेयर प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में बंद हो चुका है। मतदान संपन्न होने के बाद ईवीएम को आईआरबी, हरियाणा सशस्त्र पुलिस और जिला पुलिस के त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में रखा गया है।
सोनीपत नगर निगम चुनाव में इस्तेमाल की गई ईवीएम मोहाना स्थित बिट्स कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखी गई है।
SP जश्नदीप सिंह रंधावा ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्ट्रांग रूप में रखी EVM के कमरों को सील कर दिया गया है। सभी स्ट्रांग रूम को डबल लॉक किया गया।
स्ट्रांग रूम के परिसर तक आने और जाने वालों के लिए लॉग बुक लगाई गई है, जिसमें उनकी उपस्थिति दर्ज की जाएगी। मुख्य गेट से हाल तक जाने के लिए कई स्थानों पर पुलिस की बैरिकेडिंग की गई है।
50 कर्मी किए गए तैनातबिट्स में बनाए गए स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को लेकर 50 कर्मी तैनात किए गए हैं। त्रिस्तरीय घेरा बनाया गया है। पहले घेरे में आईआरबी के जवान, दूसरे घेरे में एचएपी के जवान और तीसरे घेरे में हरियाणा के पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए हैं।
मुख्य गेट पर अलग से कर्मी तैनात हैं। डीएसपी हंसराज के मार्गदर्शन में सुरक्षा व्यवस्था बेहतर की गई है।
सीसीटीवी से रखी जा रही नजर
मतगणना केंद्र के बाहर सुरक्षा के कड़े प्रबंधन किए गए है। जवानों के साथ ही गेट पर सीसीटीवी कैमरों से पैनी नजर रखी जा रही है। यह ईवीएम 30 दिसंबर को नगर निगम के 20 वार्ड के मेयर और पार्षदों के 120 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगी।
मतगणना के दौरान कड़ी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
30 दिसंबर को भी होने वाली मतगणना कड़ी सुरक्षा में होगी। इसके लिए मतगणना केंद्र में सात डीएसपी, 17 इंस्पेक्टर, 8 सब इंस्पेक्टर समेत 400 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। मतगणना भी पूरी तरह शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराई जाएगी।
सुबह आठ बजे शुरू होगी मतगणना
DC श्यामलाल पूनिया ने कहा मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी। इसके लिए सभी प्रकार की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कोरोना महामारी के कारण जारी हिदायतों का अनुपालन करवाया जाएगा। सोमवार को अधिकारियों ने मतगणना केंद्र पर पहुंचकर निरीक्षण भी किया।