UN में वोटिंग के आधार पर भांग को दवाई की मान्यता
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भांग को एक ड्रग्स के रूप में देखा जाता है, हिंदू धर्म की मान्याताओं के अनुसार हम भांग को महाशिवरात्रि के दिन शिवजी पर चढ़ाते हैं और उसका सेवन भी करते हैं.
अब WHO की एक रिपोर्ट के अनुसार, यूएन के विशेषज्ञों ने भांग को दवाई की मान्यता दे दी है, पर अभी भी इसके गैर मेडिकल इस्तेमाल पर रोक लगी रहेगी.
संयुक्त राष्ट्र के Commission for Narcotic Drugs ने भांग को हेरोईन जैसे ख़तरनाक ड्रग्स की लिस्ट से हटा लिया है.
भांग को ख़तरनाक ड्रग्स की लिस्ट से हटाए जाने के लिए संयुक्त राष्ट्र ने मतदान कराया था. इस मतदान में 27 देशों ने भांग के पक्ष में और 25 देशों ने इसके ख़िलाफ़ मतदान किया.
अमेरिका और ब्रिटेन ने पक्ष में मतदान किया. वहीं भारत, पाकिस्तान, नाइजीरिया और रूस ने इसके खिलाफ़ मतदान किया.
यूएन के इस फ़ैसले के बाद भांग से बनी दवाओं के इस्तेमाल और इसके साइंटिफ़िक रिसर्च दोनों में काफ़ी बढ़ोत्तरी हो सकती है.
भांग को दवा की मान्यता मिलने पर लोगों की राय
source scoopwoop