इंडियन एक्स्प्रेस के अनुसार शेहला रशीद के पिता अब्दुल रशीद शौरा तीन करोड़ रुपए लेने का लगाया आरोप
जेएनयू छात्र संघ की पूर्व उपाध्यक्ष और एक्टिविस्ट शेहला रशीद आई दिन सुर्खियों मे रहती है कभी सरकार को घेरने के चक्कर मे काभी अपनी निजी ज़िंदगी के चलते.
शेहला रशीद की ज़िंदगी मे अब जो नया बवाल आया है वो है के उनके पिता अब्दुल रशीद शौरा ने जम्मू-कश्मीर के DGP दिलबाग सिंह को पत्र लिख अपनी बेटी शेहला रशीद पर एक कश्मीरी बिज़नेसमैन से तीन करोड़ रुपए लेने का आरोप लगाया है.
पिता अब्दुल रशीद ने बिज़नेसमैन ज़ाहूर अहमद शाह वताली से जम्मू-कश्मीर पीपल्स मूवमेंट पार्टी में शामिल होने के बदले तीन करोड़ रुपए लेने का आरोप लगाया है.
दरअसल जम्मू-कश्मीर पीपल्स मूवमेंट पार्टी वही पार्टी है जिसको यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा टॉपर आईएएस अधिकारी शाह फ़ैसल ने शुरू किया था.
अपने पिता के आरोपों कोशेहला रशीद ने झूठा ओर बेबुनियाद बताया है. उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, ”हमने उनके ख़िलाफ़ घरेलू हिंसा को लेकर एफ़आईआर दर्ज कराई है. जिसकी वजह से वो ये सब कर रहे है.