मिलेनियम सिटी कही जाने वाली गुरुग्राम सिटी के कोरोना काल मे देखे सिविल हस्पताल हाल
कोरोना महामारी के चलते पूरी दुनिया मे बवाल कटा हुआ है. कुछ देश इस बवाल को शांत करने मे कामयाब रहे है. इसमे हमारे पड़ोसी मुल्क भी शामिल है जिन्होंने कोरोना को काफी हद तक कंट्रोल किया है.
पर भारत मे लगातार मामले आरहे है. सरकार कोरोना को कंट्रोल करने मे विफल रही है. सरकार लोगों तक जरूरी सुविधाये भी नहीं पहुचा पाई है.
ऐसा ही नज़ारा मिलेनियम सिटी कही जाने वाली गुरुग्राम सिटी के सिविल हस्पताल मे देखने को मिला है. जहा पर एक एक बेड पर तीन तीन लोग लेटे हुए है.
ऐसे मे हम कोरोना को कैसे रोकेंगे ये हाल तो एक मिलेनियम सिटी के अस्पताल का है तो सोचो गाँव में क्या हाल होगा कैसे लोग अपना इलाज करा रहे है.
मिलेनियम सिटी गुरुग्राम हरियाणा मे सबसे ज़्यादा टेक्स देने वाला सिटी है. उसके बाद भी ये हाल देख कर हमे सरकार से सवाल करने चाहिए.
इतना टैक्स देने के बाद भी 10×40 की जगह में 12 बेड और हर बेड पर 2-3 मरीज़। बच्चा होने के बाद महिला को सबसे ज़्यादा आराम की ज़रूरत होती लेकिन यहा तो बैठने की जगह भी नही। ये हाल है सिविल हस्पतालों का। आम जनता की कही किसी जगह सुनवाई नही।