rahul gandhi to start bharat jodo yatra of congress in kanyakumari

Congress नेता  Rahul Gandhi आज Kanyakumari से पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने जा रहे है . वे इससे पहले तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर में अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के स्मारक पर गए.

राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से गुजरेगी. करीब 150 दिनों की इस पदयात्रा में 3,570 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी.

यह यात्रा कन्याकुमारी से शुरू होकर Kashmir में खत्म होगी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कंटेनर केबिन में सोएंगे. 

 

rahul gandhi
rahul gandhi

पार्टी सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी कन्याकुमारी में महात्मा गांधी मंडपम में एक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. वहां तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के शुभारंभ से पहले उन्हें खादी का राष्ट्रीय ध्वज सौंपेंगे.इस यात्रा के दौरान हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता हर दिन लगभग छह-सात घंटे चलेंगे.

सूत्रों का दावा है कि राहुल गांधी कश्मीर से कन्याकुमारी तक पैदल चलेंगे. कांग्रेस पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले देश भर में केंद्र सरकार के खिलाफ जनसमर्थन तैयार करने के लिए यह यात्रा निकाल रही है. इस यात्रा के दौरान कांग्रेस महंगाई, बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था में गिरावट का मुद्दा उठा सकती है. 

rahul gandhi
rahul gandhi

कांग्रेस के मुताबिक सात सितंबर को शाम पांच बजे कन्याकुमारी में विशाल रैली के साथ इस यात्रा की शुरुआत होगी. आठ सितंबर को सुबह हर विधानसभा क्षेत्र और ब्लॉक में पदयात्रा निकाली जाएगी.

सर्वधर्म प्रार्थना और दूसरे कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा. कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान करीब पांच महीने में दक्षिण में कन्याकुमारी से लेकर उत्तर में कश्मीर तक 3,570 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी.

यह 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से होकर गुजरेगी. साथ ही विभिन्न राज्यों में छोटे स्तर पर ‘भारत जोड़ो यात्राएं’ निकाली जाएंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *