नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा आगामी 22 अक्टूबर 2021 को पटना में संस्था का चतुर्थ स्थापना दिवस सह सम्मान समारोह को लेकर राष्ट्रीय कमिटी ने आज दिनांक 09 सितम्बर 2021 को रात्रि के नौ बजे एक वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया।

मीटिंग में कार्यक्रम को लेकर बिस्तृत चर्चा हुई। कार्यक्रम को बेहतर तरीके से प्रस्तुतीकरण पर सभी पत्रकार बन्धुओं ने अपने अपने विचार रखें। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता, राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार सुमन,राष्ट्रीय सचिव नीरज कुमार सिंह,

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार, प्रदेश अध्यक्ष अबोध ठाकुर,वरीय उपाध्यक्ष चंदन कुमार झा, उपाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव,सचिव अरविंद कुमार, संयुक्त सचिव धर्मेंद्र कुमार पांडे,

प्रदेश सलाहकार डॉ राजीव सिंह, बंगाल प्रांत के महासचिव दलजीत सिंह,असम के प्रभारी बृजमनी पांडे ,कोसी प्रमंडलीय महासचिव सह कोसी टाइम्स के संपादक प्रशांत कुमार,

मधेपुरा के अध्यक्ष सह अधिवक्ता देवनारायण साह, जिला महासचिव अरुण कुशवाहा, मुंगेर के प्रमंडल अध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार पूर्णिया के प्रमंडल अध्यक्ष प्रवीण भदोरिया समेत दर्जनों पत्रकार शामिल हुए।

राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार सुमन ने कहा कि चुनौती भरे माहौल में नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने पत्रकार हित में सदैव संघर्ष किया है।वर्तमान दौर में तमाम तरह की चुनौतियों के बावजूद स्वस्थ समाज के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका हमारे मीडिया कर्मी निभा रहे हैं।

चौथा स्थापना दिवस समारोह कई मायनों में यादगार रहेगा।कार्यक्रम आयोजन को लेकर तैयारियां प्रारम्भ कर दी गई है। कार्यक्रम पटना के जमाल रोड में होगा।

उन्होंने बताया कि वर्चुअल बैठक में अलग-अलग विधाओं में बेहतर कार्य करने वाले लोगों एवं पत्रकारों को सम्मानित करने, स्मारिका प्रकाशित करने एवं कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले सभी पत्रकारों को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देने पर विचार किया गया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारिता काफी जोखिम का काम हो गया है ऐसे समय में सभी पत्रकार जो सुदूर क्षेत्रों में निर्भीकता से जनता की समस्याओं को खबरों के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाते हैं तारीफ के काबिल है।

हमारी संस्था प्रत्येक साल अपना स्थापना दिवस समारोह मना कर पत्रकारों को सम्मानित करती है।

Vivek Kumar yadav

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *