दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 20,960 नए मामले सामने आए, साथ ही 311 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई है. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट इस समय करीब 26.37 फ़ीसदी है. लॉकडाउन के बाद यह दर्ज होने वाला सबसे कम पॉजिटिविटी रेट है. यहां रिकवरी रेट 91.23% है जबकि एक्टिव मरीज़ की दर 7.32% है.
दिल्ली में डेथ रेट 1.44% है जबकि पॉजिटिविटी रेट 26.37% है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 20,960 नए मामले सामने आए हैं. अब तक कुल मामलों की संख्या 12,53,902 पहुंच गई है.

पिछले 24 घंटे में ठीक हुए 19,209 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 11,43,980 तक पहुंच गई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में हुई मौत 311 हुई हैं, इन्हें मिलाकर अब तक हुई कुल मौत की संख्या 18,063 हो गई है.
एक्टिव मामले 91,859 हैं. पिछले 24 घंटों में 79,491 टेस्ट हुए, इसके साथ ही अब तक हुए कुल 1,75,18,752 टेस्ट हो चुके हैं.