स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज (रविवार) सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,00,31,223 हो गई है
भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में (Coronavirus) का खौफ देखने को मिल रहा है. अभी तक 7.62 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं.
यह वायरस 16.85 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में भी हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं.

संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ पार हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,00,31,223 हो गई है.
पिछले 24 घंटों में (शनिवार सुबह 8 बजे से लेकर रविवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 26,624 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में 341 मरीजों की मौत हुई है.

covid 19 की वजह से अब तक कुल 1,45,447 लोगों की जान जा चुकी है. अब तक कुल 95,80,402 मरीज ठीक हो चुके हैं.
अच्छी खबर यह है कि देश में धीरे-धीरे कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिल रही है. देश में एक्टिव मामलों की संख्या 3.5 लाख से कम है.