Women took off their clothes in Guna district of MP

मध्य प्रदेश के गुना जिले में पुलिस कस्टडी के दौरान एक पारदी युवक की मौत हो गई… जिसके बाद समाज की महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर सब के सामने कपड़े उतारना शुरू कर दिया.

Madhya Pradesh के गुना से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. दरअसल गुना पुलिस की कस्टडी में पारदी युवक की मौत के बाद समाज की महिलाओं ने कलेक्ट्रेट में हंगामा किया. और कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह से मुलाकात की. इस दौरान कलेक्टर ने उनकी बात सुनी, लेकिन बाहर निकलने के बाद महिलाएं फिर से हंगामा करने लगीं. तभी वहां पर मौजूद कुछ महिलाओं ने अपने कपड़े उतारना शुरू कर दिए.

पुलिस पर लगाए ये आरोप

महिलाओं का आरोप है कि देवा पारदी (25) की मौत हार्ट अटैक से नहीं हुई, बल्कि पुलिस की मारपीट के कारण हुई है. उन्होंने कहा कि इतनी कम उम्र के लड़के को हार्ट अटैक कैसे आ सकता है.

पुलिस ने उसके साथ और उसके चाचा के साथ भी मारपीट की है. मृतक देवा के परिवार की महिलाओं की मांग है कि देवा के चाचा गंगाराम, जो घटना के समय पुलिस की पिटाई से घायल हुए थे, को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जाए. साथ ही उन्हें इस मामले में इंसाफ मिले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *