अब तो आलम ये है कि फ़ैंस भी उनके घोड़ों को पहचानने लगे हैं.
सलमान ख़ान हॉर्स लवर हैं. महाराष्ट्र के पनवेल स्थित उनके फ़ार्म हाउस में कई घोड़े भी हैं. सलमान अक्सर अपने इन घोड़ों के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. अब तो आलम ये है कि फ़ैंस भी उनके घोड़ों को पहचानने लगे हैं.
सलमान ख़ान के घोड़े को ख़रीदने के चक्कर में राजस्थान की एक महिला जालसाज़ी का शिकार हो गई हैं. महिला का दावा है कि तीन जालसाज़ों ने उसे 12 लाख रुपये का चूना लगाया, जिन्होंने उसे एक्टर सलमान के स्वामित्व वाले एक घोड़े को बेचने की पेशकश की थी.पुलिस में दी शिकायत के मुताबिक़, महिला से 11 लाख रुपये नकद और बाकी रकम चेक के माध्यम से ली गई थी,
लेकिन पैसा मिलने के बाद घोड़ा नहीं दिया गया. इसके बाद महिला ने निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए अदालत का दरवाज़ा खटखटाया. बीते गुरुवार को राजस्थान हाई कोर्ट ने महिला की याचिका का निपटारा करते हुए, महिला को संबंधित पुलिस उपायुक्त के पास जाने की सलाह दी और पुलिस को इस मामले में उचित कार्यवाही के निर्देश भी दिए हैं.
पीड़ित महिला संतोष भाटी का आरोप है कि निर्भय सिंह, राजप्रीत और उनके एक अन्य साथी ने उन्हें अपने फ़ार्म हाउस पर घोड़े के साथ अभिनेता सलमान ख़ान की तस्वीर दिखाई और उसे बताया कि ये घोड़ा बिक्री के लिए उपलब्ध है.
संदिग्धों ने संतोष भाटी को आश्वस्त किया कि वे अभिनेता को जानते हैं और पहले भी वो अपने कुछ घोड़े बेच चुके हैं.इस दौरान जब संतोष भाटी घोड़ा ख़रीदने के लिए राजी हो गईं तो उन्हें घोड़े की क़ीमत 12 लाख रुपये बताई गई.
इसके बाद संतोष ने 11 लाख रुपये नकद और बाकी रकम चेक के माध्यम से अदा की, लेकिन पैसे देने के बावजूद उन्हें डिलीवरी नहीं मिली, तो उन्होंने पिछले साल अगस्त में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.