अनुराग बसु की फिल्म के लिए लोग इंतज़ार करते है एक बार फिर वो हाजिर है लूडो ले कर
अनुराग बसु की बहुचर्चित फिल्म लूडो आगाई है अपमे से काफी लोगों ने देख भी ली होगी. इसमें राजकुमार राव, अभिषेक बच्चन, फ़ातिमा सना शेख़, आदित्य रॉय कपूर, सान्या मल्होत्रा, पंकज त्रिपाठी, आशा नेगी, इनयात वर्मा जैसे स्टार्स हैं. https://bawalbharti.com/2020/11/out-of-jail-on-molestation-charges-vijay-raj-said-i-also-have-a-21-year-old-daughter/
फिल्म मे टोटल चार कहानी है शायद इससी वजह से इसका नाम लूडो रखा गया है. ये चारों कहानी एक मोड पर आकार एक हो जाती है. क्राइम और कॉमेडी से भरपूर इस फ़िल्म को अनुराग बासु ने ही लिखा है और उन्होंने ही इसे डायरेक्ट किया है.