Violence between Trump supporters and police in US Parliament

ट्रंप समर्थक जबरन अमेरिकी संसद कैपिटल हिल में घुस गए. उनके और पुलिस के बीच हुई हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गई.

अमेरिका के बवाली राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चुनावों में औंधे मुह गिरने के बावजूद हार मानने को तैयार नहीं है. नवंबर में वो चुनाव नतीजे आने के बाद से ही वो बौखलाए हुए हैं. इसलिए लगातार सोशल मीडिया के जरिये राष्ट्रपति चुनाव में धांधली होने की बात कह रहे थे.

Violence in us
Violence in us

ट्रंप लगातार ट्वीट्स, वीडियो और फ़ेसबुक मैसेजेस से समर्थकों का ब्रेनवाश कर रहे थे. और जिसका डर था वही हुआ. ट्रंप समर्थक कल जबरन अमेरिकी संसद कैपिटल हिल में घुस गए.

उनके और पुलिस के बीच हुई हिंसा में 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. कैपिटल हिल में हिंसा भड़कने के बाद ट्विटर और फ़ेसबुक भांग के नशे से जागा और कुछ समय के लिए डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट लॉक कर दिया.

Violence in us
Violence in us

कैपिटल हिल में हुई हिंसा से पूरे अमेरिका में गृह युद्ध जैसे हालात बन गए हैं. सोशल मीडिया जैसे फ़ेसबुक और ट्विटर पर लगातार डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शेयर किए जा रहे वीडियो और मैसेज से इसका माहौल बना.

Facebook पिछवाड़े में मुह डाले सोता रहा

अब ये देखिए Facebook किस नशे मे था ट्रंप समर्थकों ने कथित रूप से facebook पर एक पेज भी बना लिया था और 6 तारीख़ को संसद के घेराव की प्लानिंग भी बना ली गई थी. ये सारी प्लानिंग facebook पेज पर हुई पर facebook पिछवाड़े में मुह डेल सोता रहा जैसे भारत में करता है.

पेज पर बने plan के मुताबिक, ट्रंप को दोबारा राष्ट्रपति बनाए जाने की मांग के साथ उनके समर्थक संसद भवन पहुंचे और उस पर कब्जा कर वहां मौजूद सांसदों को बंदी बना लिया.

Violence in us
Violence in us

अमेरिकन पुलिस ने आसूं गैस के गोले और हवाई फ़ायर कर सांसदों को उनके कब्जे को निकाला. बाद में भवन को भी उनके कब्जे से छुड़ाने में कामयाब रहे. लेकिन दुख की बात ये रही इस बीच हुई हिंसक झड़प में 4 लोगों की मौत हो गई.

बवाल मचता देख ट्विटर और फ़ेसबुक ने ट्रंप के अकाउंट लॉक कर दिए.

इससे पहले ट्विटर, फ़ेसबुक और यूट्यूब ने डोनाल्ड‍ड ट्रंप के भाषण के सभी छोटे-छोटे वीडियो हटा दिए थे. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी बवाल पूरे देश में फैल चुका था

https://twitter.com/TwitterSafety/status/1346970430062485505?s=20

ट्रंप के सोशल मीडिया अकाउंट के लॉक होने पर लोगों ने जमकर कमेंट कर अपनी भड़ास निकाली.

https://twitter.com/TAINA525/status/1346980112084832258?s=20

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *