Uttarakhand CM Tirath Singh Rawat के शुक्रवार को नाटकीय घटनाक्रम में इस्तीफा देने के बाद आज BJP विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें नए नेता का चुनाव होगा. उत्तराखंड BJP के अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि पार्टी प्रभारी और पर्यवेक्षक विधान मंडल दल के नए नेता का चुनाव कराने आज देहरादून आएंगे.
उसके बाद दोपहर 3 बजे विधानसभा की बैठक में नए नेता (सीएम) का चुनाव किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके बाद हम सरकार गठन के लिए राज्यपाल से मिलेंगे. कौशिक ने कहा कि संभव है कि इस बार सीएम विधायकों में से ही कोई एक हों. कौशिक ने कहा कि चुनाव आयोग को उपचुनाव कराने में कोई समस्या नहीं थी, लेकिन COVID के कारण, यह अमल में नहीं आ सका.
ऐसे में इस्तीफा ही एकमात्र विकल्प बचा था.कौशिक ने कहा, “हम राष्ट्रीय पार्टी हैं. जब चुनाव में जाते हैं तो अगले 5 साल के लिए घोषणा पत्र जारी करते हैं और बताते हैं कि हम इन पर काम करेंगे. ऐसे में मुख्यमंत्री कोई भी हो वह काम जारी रहेगा.” सीएम बनने के सवाल पर उन्होंने कहा, “मैं प्रदेश अध्यक्ष हूं आज की सारी प्रक्रिया को ठीक से करवाना मेरा काम है.”