उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में अनोखा मामला सामने आया है जो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. वर्तमान परिवेश में हिंदू-मुस्लिम भेदभाव से ऊपर उठकर गाजीपुर के मोहम्मद शेर खान ने अपने अनाथ हिंदू बेटे के सिर पर सेहरा बांधकर मिसाल पेश की है. जिसकी सब लोग तारीफ कर रहे है.
मोहम्मद शेर खान ने 16 वर्ष पहले अपनाए हिंदू बच्चे को पहले तो अच्छी परवरिश दी, और अब पूरे हिंदू रीति-रिवाज के साथ सोमवार को धूमधाम से उसकी शादी भी कर दी. क्षेत्र में ये शादी चर्चा का विषय बनी हुई है और यह उन लोगों के लिए आइना है जो सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने में पीछे नहीं रहते.
दरअसल पप्पू के बचपन में ही सिर से मां-बाप का साया उठ गया था. उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं था. तब शेर खान ने पप्पू को अपनाया और पाल-पोसकर बड़ा किया. अब पूरे हिंदू रीति-रिवाज के साथ सोमवार 22 मार्च को पप्पू की शादी कराई.
और शादी ऐसे वैसे नहीं बाकायदा बैंड बाजे के साथ बारात लड़की वालों के घर पहुंची, जिसमें शेर खान की पत्नी और स्थानीय लोगों ने भी शिरकत की. इस शादी के बाद बुजुर्ग शेर खान की पत्नी और स्थानीय लोगों ने भी शिरकत की. इस शादी के बाद बुजुर्ग शेर खान ने खुशी भी व्यक्त की है.