सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter ने RSS प्रमुख मोहन भागवत के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया है. इससे पहले, कंपनी ने संघ के कई बड़े नेताओं के निजी अकाउंट को अनवेरिफाई किया था.
यही नहीं, देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के पर्सनल अकाउंट से भी ब्लू टिकट हटाते हुए कहा था कि 6 महीने अकाउंड अनएक्टिव रहने के बाद यह कदम उठाया गया है.
हालांकि, ट्विटर ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के अकाउंट का ब्लू टिक अब बहाल कर दिया है. माना जा रहा है कि केंद्र सरकार की कड़ी नाराजगी के बाद ट्विटर ने अपना कदम वापस लिया है.
नई आईटी नियमों को लेकर ट्विटर और सरकार के बीच चल रहे विवाद के मध्य कंपनी ने यह कदम उठाया है. इसे लेकर काफी बवाल मचा हुआ है.
RSS के बड़े नेताओं के ट्विटर अकाउंट से Blue Tick को हटाया गया. जिन संघ नेताओं के अकाउंट से ब्लू टिक हटाया गया है, उनमें सह सर कार्यवाह सुरेश सोनी और संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख अरुण कुमार शामिल हैं.