Children’s day पर जाने चाचा नेहरू के 7 प्रेरणादायक विचार
आज दिवाली के साथ साथ Children’s day भी है। जी हा आज पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिन है. पंडित जी का जन्म 14 नवंबर 1889 को हुआ था. पंडित जी को बच्चों से बहुत प्यार था इससी लिए उनके जन्मदिन को हम लोग Children’s day के रूप मे मानते है.
दरअसल उनको कश्मीरी पंडित समुदाय के साथ उनके मूल की वजह से उन्हें पंडित नेहरू (Pandit Nehru) बुलाया जाता था, जबकि बच्चे उन्हें चाचा नेहरू (Chacha Nehru) के रूप में जानते हैं.
पंडित जवाहर लाल नेहरू को ‘आधुनिक भारत का निर्माता’ कहा जाता है. नेहरू ने अपनी दूरदृष्टि और समझ से पंचवर्षीय योजनाओं का शुभारंभ किया था. नेहरू के विचार आज भी लाखों लोगों को प्रेरणा देते हैं.
पंडित जवाहर लाल नेहरू के प्रेरणादायक विचार
1 दूसरे हमारे बारे में क्या सोचते हैं, उससे कहीं अधिक ये मायने रखता है कि हम वास्तव में हैं क्या.’
2 ‘तथ्य, तथ्य होते हैं और आपकी पसंद के हिसाब से गायब नहीं हो जाएंगे.’
3 असफलता तभी होती है जब हम अपने आदर्शों, उद्देश्यों और सिद्धांतों को भूल जाते हैं.’
4 ईमानदार और कार्यकुशल बड़े लक्ष्य के लिए काम करते हैं, भले ही उन्हें तुरंत पहचान ना मिले, अंतत: उसका फल मिलता है.
5 समय सालों के बीतने से नहीं, बल्कि कोई क्या करता है, क्या महसूस करता है और क्या हासिल करता है, से मापा जाता है.
6 जिंदगी ताश के पत्तों की तरह एक खेल है. आपके हाथ में जो है वह किस्मत है; जिस तरह से आप खेलते हैं वह स्वतंत्र इच्छा है.
7 अज्ञानता हमेशा बदलाव से डरती है.