नासा के ये आविष्कार हर घर मे हो रहे इस्तेमाल
The National Aeronautics and Space Administration ( नासा ) को हम हमेशा अंतरिक्ष या इस ब्रह्मांड से जुड़े मिशन करने वाली संस्था के रूप मे जानते है।
पर आपको जन कर हैरानी होगी ये नासा के कुछ आविष्कार हम आज कल इस्तेमाल कर रहे है, आइए बताते है नासा के वो आविष्कार
Wireless headphones
जी अपने सही सुना wireless headphones नासा का आविष्कार है दरअसल नासा ने वायरलेस हैडसेट विकसित किए जिससे अंतरिक्ष यात्रियों के हाथ मुक़्त रहें और वो दूसरा काम करते हुए भी बात कर सकें.
Mobile camera
जी ये आविष्कार भी नासा का ही है दरअसल 1990 के दशक में NASA ने एक इतना छोटा सा कैमरा बनाया था जो एयरक्राफ़्ट पर लग सके बिना विमान की गुणवत्ता को ख़राब किए. आज वही टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हमारे फ़ोन के कैमरे में भी किया जाता है.
Water purifier
water purifier भी नासा का ही देन है जिसे हर घर में इस्तेमाल किया जा रहा है, दरअसल वॉटर प्यूरीफ़ायर तकनीक को नासा के अपोलो कार्यक्रम के दौरान विकसित किया गया था.
Workout machine
यात्रियों को अंतरिक्ष में रहते हुए शारीरिक फ़िटनेस बनाए रखने के लिए नासा ने इन मशीनों का आविष्कार किया.
Athletic shoe
Exercise के लिए इस्तेमाल होने वाले शू जिस तकनीक से बने है वो नासा की ही है दरअसल इसका आविष्कार अंतरिक्ष यात्रियों के हेलमेट के रूप में शुरू किया गया था ताक़ि वो ज़्यादा से ज़्यादा झटका सोख सकें