Flying Sikh मिल्खा सिंह को भी कोरोना ने हमसे छीन लिया है सांस लेने में तकलीफ होने के चलते मिल्खा सिंह को चंडीगढ़ के पीजीआई हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था. मिल्खा सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. महान एथलीथ के गुजर जाने से खेल हस्तियां भावुक होकर ट्वीट के जरिए अपना श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.
भारत के क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर महान धावक को याद किया है. तेंदुलकर ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘हमारे अपने ‘फ्लाइंग सिख’ मिल्खा सिंह जी, आपकी आत्मा को शांति मिले. आपके निधन ने आज हर भारतीय के दिल में एक गहरा शून्य छोड़ दिया है, लेकिन आप आने वाली कई पीढ़ियों को प्रेरणा देते रहेंगे.’ उनके साथ साथ कई ओर लोगों ने ट्वीटर की जरिये उनको याद किया.