यूपी की कैराना लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन काफ़ी काम समय मे काफ़ी लोकप्रिय हो गई है वो आबकी बार इकरा ने कैराना का ऐसा मुद्दा उठाया है जिससे उनकी हर तरफ़ तारीफ़ हो रही है.
दरअसल सांसद इकरा हसन ने लोकसभा में गुरुवार को शामली से वैष्णो देवी और प्रयागराज के लिए सीधी ट्रेन चलाने की मांग की. उन्होंने कहा कि कैराना में रेलवे मंत्रालय से संबंधित विभिन्न समस्याएं काफी लंबे वक्त से लंबित हैं.
इनको पूरा कराया जाना आम आदमी की सुविधा के लिए बेहद ही जरूरी है. इकरा हसन ने कहा कि सबसे पहले पानीपत, कैराना, मेरठ रेल मार्ग का सर्वे कई बार कराया जा चुका है. अभी तक इस रेल मार्ग पर कार्य शुरू नहीं हुआ है.
रेल लाइन से होगा हरियाणा, यूपी के लोगों को फायदा
हरियाणा और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला ये बेहद आवश्यक रेल मार्ग है. इस रेलवे लाइन के बनने से हरियाणा और उत्तर प्रदेश के जुड़ जाने से क्षेत्र को बहुत लाभ होगा. इसके अलावा शामली से प्रयागराज और शामली से वैष्णो देवी तक नई ट्रेन चलाने की मांग क्षेत्र के लोग लंबे समय से कर रहे हैं.