शाहरुख खान की बिटिया सुहाना खान के बॉलीवुड डेब्यू पर सबकी निगाहें टिकी थीं. लेकिन अब सुहाना खान को लेकर एक चौंका देने वाली खबर आ रही हैं. वेबसाईट पिंकविला के मुताबिक, शाहरुख खान और गौरी खान की लाड़ली OTT के जरिये एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं.
बेशक कोरोना काल में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स मनोरंजन के सशक्त माध्यम के तौर पर उभर कर आए हैं. ऐसे में सुहाना खान डिजिटल डेब्यू देखना मजेदार रहेगा.
कोन बना रहा है फ़िल्म और क्या होगा फिल्म का नाम ?
दरअसल यह प्रोजेक्ट करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन में होगा और इसे जोया अख्तर डायरेक्ट करेंगी. यह इंटरनेशनल कॉमिक आर्ची पर आधारित फिल्म होगी, जिसमें सुहाना खानलीड कैरेक्टर में नजर आएंगी. यह भी बताया गया है कि सुहाना खान की यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इस तरह सुहाना खान का डेब्यू एक टीनेज ड्रामा से हो रहा है.