लंबे इंतज़ार के बाद शाहरुख खान लोट रहे है कहा जा रहा है कि ‘पठान’ में किंग ख़ान के साथ भाईजान गेस्ट एंट्री लेने वाले हैं भाईजान की एन्ट्री के लिये फ़िल्म में Special Helicopter Entry का सीन फ़िल्माया गया है. जब से ये ख़बर चर्चा में आई है, फ़ैंस का उत्साह डबल हो गया.
ये है वो फिल्मे जिसमे ये जोड़ी मचा चुकी है धमाल
1. करन अर्जुन
करन अर्जुन बॉलीवुड की सपुरहिट फ़िल्मों में से एक हैं. फ़िल्म में सलमान और शाहरुख़ की जोड़ी को जनता का खू़ब प्यार मिला. दोनों कलाकारों की केमेस्ट्री ने दर्शकों को एक हिट फ़िल्म दी.
2. हम तुम्हारे हैं सनम
सलमान ख़ान शाहरुख़ ख़ान के साथ माधुरी दीक्षित इन तीनों ही कलाकारों ने फ़िल्म में उनका बेस्ट दिया. स्टार्स की मेहनत का नतीजा था कि फ़िल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया. हम तुम्हारे हैं सनम में भी शाहरुख़ और सलमान की जोड़ी सुपरहिट साबित हुई.
3 कुछ कुछ होता है
करन जौहर की फ़िल्म ‘कुछ कुछ होता है’ भी बॉलीवुड की सुपरहिट फ़िल्मों में आती है. फ़िल्म में भाईजान का रोल थोड़ा छोटा था, लेकिन अच्छा था. छोटे से किरदार में भाईजान ने किंग ख़ान के साथ मिल कर धमाल मचा दिया था. फिल्म बहुत बडी हिट साबित हुई.
और भी कई फिल्मों मे ये दोनों साथ दिखे जैसे हर दिल जो प्यार करेगा,दुश्मन दुनिया का ओम शांति ओम ट्यूबलाइट