‘एंड्रयूज गंज’ इलाक़े की एक सड़क का नाम सुशांत के नाम पर रखने का प्रस्ताव हुआ पास.
कल दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का जन्मदिन था. इसी मोके पर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर साउथ दिल्ली के सबसे पॉश इलाक़ों में से एक ‘एंड्रयूज गंज’ में जल्द ही एक सड़क का नामकरण किया जाएगा.
और इस प्रस्ताव के लिए नगर निगम ने मंज़ूरी भी दे दी है. गुरुवार को निगम अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी.
दरअसल, ये प्रस्ताव दक्षिण दिल्ली नगर निगम में कांग्रेस पार्षद अभिषेक दत्त ने सितंबर 2020 में दिया था उन्होंने ‘एंड्रयूज गंज’ इलाक़े की एक सड़क का नाम सुशांत के नाम पर रखने का प्रस्ताव रखा था.
पार्षद ने नगर निकाय की नामकरण एवं पुन: नामकरण समिति को ये प्रस्ताव भेजा था. अब इस प्रस्ताव पर मोहर लग चुकी है. अब ‘सड़क संख्या 8’ का नाम ‘सुशांत सिंह राजपूत मार्ग’ हो जाएगा.
समिति को भेजे लिखित प्रस्ताव में पार्षद ने लिखा था कि, साउथ दिल्ली के ‘एंड्रयूज गंज’ इलाक़े की सड़क संख्या 8 में बिहार से संबंध रखने वाले काफ़ी लोग रहते हैं.
इसलिए ‘एंड्रयूज गंज’ से ‘इंदिरा कैंप’ के बीच की सड़क का नाम ‘सुशांत सिंह राजपूत मार्ग’ रखा जाए. बता दें कि पिछले साल 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में सुशांत मृत मिले थे. 21 जनवरी को सुशांत का जन्मदिन था.
इस दौरान सुशांत सिंह के परिवार और फ़ैंस को उनके 35वें जन्मदिन के मौक़े पर ये अच्छी ख़बर सुनने को मिली.