ऋषिकेश चारधाम बस टर्मिनल एवं हरिद्वार बस अड्डे से तीर्थयात्रियों का चारधाम को प्रस्थान जारी है सार्वजनिक वाहनों के अलावा निजी वाहन भी चारधाम को रवाना हो रहे हैं।
•श्री बदरीनाथ धाम हेतु अभी सड़क मार्ग अवरूद्ध। यात्रा रूकी हुई है कुछ देर में सड़क खुलने की संभावना।
` श्री केदारनाथ, श्री गंगोत्री, श्री यमुनोत्री में यात्रा जारी। श्री केदारनाथ धाम हेतु हेलीकॉप्टर सेवा कल से सुचारू हो गयी । आज मौसम साफ है।
• चारो धामों में मौसम सर्द लेकिन बारिश नहीं है। बदरीनाथ में बादल छाये हुए है।
• महाराष्ट के राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी कल शाम श्री बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंचे आज सीमांत ग्राम माणा का भ्रमण करेंगे।