रिकॉर्ड लेबल म्यूजिक कंपनी म्यूजिक फितूर की एक और पेशकश मशहूर सॉन्ग रिलीज हो गया है म्यूजिक फितूर के ही ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर और लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है इस गाने में डेब्यू किया है दिल्ली के रहने वाले हिमांशु छाबड़ा जो कि एक पेशेवर मॉडल है वही उनके साथ नजर आ रही है मिस आगरा रह चुकी माही सोनी इनका साथ निभा रहे हैं क्यों हो गई जुदा से प्रसिद्धि हासिल करने वाले नील क्यों हो
गई जुदा म्यूजिक फितूर का वही गाना है जिसको लोगों द्वारा बहुत बहुत प्यार मिला जिसका निर्देशन किया था तारक मेहता का उल्टा चश्मा के भूतपूर्व सह निर्देशक जितेंद्र सिंह तोमर ने जिसे अनुराग मौर्य ने अपनी आवाज दी है और म्यूजिक फितूर की ओनर उर्मिला वरुण ने इस गाने को कंपोज किया है अब बात करते हैं

अभी रिलीज हुए सॉन्ग मशहूर की गायकी की दुनिया में इस गाने के साथ डेब्यू किया है दिल्ली के ही सिंगर रवनीत उर्फ रेभ सिंह ने गाने के सिंगर रवनीत ने बताया कि यह गाना कहीं ना कहीं उनकी निजी जिंदगी से ताल्लुक रखता है इस गाने का निर्देशन किया है सक्शय ने जिनके डीओपी रहे संजय विश्वास . इस सॉन्ग की रिकॉर्डिंग दिल्ली के रिकॉर्ड लीजेंड स्टूडियो में की गई है संगीत दिया है वजीर ने गाने को मिक्स मास्टर किया है अनंत ने .
इस गाने को रिकॉर्ड करते वक्त गाने के रिकॉर्डिस्ट युग वर्मा ने बताया कि यह गाना युवाओं के दिलों पर राज करेगा. गाने की खास बात यह है कि इस गाने को 10 दिनों के अंदर रिकॉर्ड मिक्स मास्टर और इसकी पूरी शूटिंग कंप्लीट करने के बाद इसे रिलीज कर दिया गया अपने निजी काम से दिल्ली पहुंचे थे नील सेवाल तभी हिमांशु छाबड़ा ने उन्हें यह गाना करने की पेशकश की जहां वह खुद भी इस गाने में एक कद्दावर किरदार में नजर आ रहे हैं
वही इस गाने को सिर्फ रवनीत ने गाया ही नहीं बल्कि सॉन्ग में अपने ही गाने पर थिरकते हुए भी नजर आ रहे हैं मशहूर सॉन्ग में दिखाया गया है कि किस तरह से एक स्ट्रगलर गायक की जिंदगी पलट जाती है और उसे छोड़कर जाने वाले पुनः जब लौटकर वापस उसके जीवन में आने की कोशिश करते हैं तो तब उनके लिए उस सिंगर की जिंदगी में कोई जगह बाकी नहीं रहती समय की मार सबसे बड़ी मार होती है यही इस गाने में दिखाया गया है अगर आपने अभी तक इस सॉन्ग को नहीं देखा है तो इस गाने को जरुर देखें म्यूजिक फितूर के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल म्यूजिक फितूर पर ही