punjab ke congress adhyaksh bane rahenge sidhu cm channi se hua samjhota

पंजाब के नए CM चरणजीत चन्नी और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बीच समझौता हो गया है. गुरुवार को विवादास्पद नियुक्तियों को लेकर समझौता होने के बाद सिद्धू फिर से पुरानी राह पर आ गए हैं.

सूत्रों ने कहा कि  सिद्धू, जिन्होंने मंगलवार को इस्तीफे के रूप में अपनी नाराजगी जताई थी, उन्हें अब राज्य के महाधिवक्ता अमर प्रीत सिंह देओल की जगह नया महाधिवक्ता चुनने के दौरान लूप में रखा जाएगा.

अमरिंदर सिंह के पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में इस्तीफा देने के बाद अतुल नंदा ने इस पद से इस्तीफा दे दिया था, उसके बाद चन्नी सरकार ने  IPS देओल को सोमवार को राज्य का नया एडवोकेट जनरल नियुक्त किया था सिद्धू की आपत्ति नए डीजीपी की नियुक्ति को लेकर भी थी.

अब नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) की नियुक्ति के लिए UPSC  को 10 नामों का एक पैनल भेजा गया है. तीन घंटे तक चली मुलाकात के बाद दोनों नेता मुस्कुराते हुए दिखे. इसके बाद सूत्रों ने कहा, ”सिद्धू साहब मान गए हैं (सिद्धू ने भरोसा कर लिया है).

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *