prof. imran ali of jamia university has become india number one

इस लिस्ट मे वो आकेले नहीं है जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के लिए खुशी की बात यह भी है कि उसके 12 अन्य शोधकर्ता भी दुनिया के शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिकों (Scientist) की सूची में शामिल हुए हैं.

जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के लिए बहुत बड़ा दिन है. जामिया में कैमेस्ट्री के प्रोफेसर इमरान अली को भारत का नंबर वन साइंटिस्ट घोषित किया गया है.

prof. imran ali of jamia university has become india number one
prof. imran ali of jamia university has become india number one

दरअसल उन्हें यह खिताब अमेरिका के स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय की ओर से दिया गया है. दुनिया के श्रेष्ठ वैज्ञानिकों की यह सूची विश्व की प्रसिद्ध पत्रिका PLOS बायोलॉजी में प्रकाशित हुई है.

जामिया के P.R.O अहमद अज़ीम ने यह जानकारी देते हुए बातया कि इस लिस्ट में, प्रो. अली अपने क्षेत्र में दुनिया में 24 वें स्थान पर और भारतमें नंबर 1 साइंटिस्ट चुने गए हैं. प्रो. इमरान को यह खिताब विश्लेषणात्मक रसायन विज्ञान (Chemistry) के क्षेत्र में मिला है. जामिया के लिए बहुत बड़ा तोहफा मिल है.

Read https://bawalbharti.com/2020/11/indian-brands-we-thought-they-international/

68.80 लाख साइंटिस्ट शामिल हैं PLOS की सूची में

 PLOS बायोलॉजी
PLOS बायोलॉजी

PLOS बायोलॉजी ने विभिन्न वैज्ञानिक क्षेत्रों में 68,80,389 वैज्ञानिकों की सूची प्रकाशित की है. यह वो साइंटिस्ट हैं जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में महत्वपूर्ण शोध कार्य किए हैं. इतने लोगों मे भारत का नाम रोशन किया है प्रोफेसर इमरान अली ले जो बहुत बडी बात है.

वहीं जामिया की कुलपति, प्रोफ़ेसर नजमा अख़्तर ने विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों की इस बड़ी कामयाबी पर खुशी ज़ाहिर करते हुए सभी को बधाई दी. और जामिया की इस कामयाबी से पूरा भारत खुश है.

प्रोफेसर इमरान अली के साथ जामिया के यह साइंटिस्ट भी लिस्ट में हुए शामिल

प्रो. मोहम्मद सामी, सेंटर फॉर थ्योरेटिकल फ़िज़िक्सः न्यूक्लियर पार्टिकल, फिज़िक्स में भारत में 10 रैंक.

प्रो. अंजन आनंद सेन, सेंटर फॉर थ्योरेटिकल फ़िज़िक्सः न्यूक्लियर पार्टिकल फिज़िक्स में भारत में 31 वीं रैंक.

प्रो. शरीफ अहमद, रसायन विभागः पॉलिमर में भारत में 1048 रैंक.

प्रो. हसीब अहसान, फैकल्टी ऑफ डेंटिस्ट्री, बायोकैमिस्ट्री एंड मोलेक्यूलर बायलोजी में भारत में 377 रैंक.

प्रो. सुशांत घोष, सेंटर फॉर थ्योरेटिकल फ़िज़िक्सः न्यूक्लियर पार्टिकल फिज़िक्स, इंडिया 782 रैंक.

प्रो. तबरेज़ ए खान, रसायन विभाग, पर्यावरण विज्ञान में भारत में 831 रैंक.

डॉ. रफीक अहमद, रामलिंगस्वामी फेलो, सेंटर फॉर नैनोसाइंस एंड नैनो टेक्नोलॉजी, एनालिटिकल केमिस्ट्री को 1182 इंडिया रैंक.

डॉ. अतीक उर रहमान, भूगोल विभाग, भूवैज्ञानिक और भूविज्ञान इंजीनियरिंग में भारत में 1219 रैंक.

डॉ. आबिद हलीम, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग, बिजनेस एंड मैनेजमेंट में अखिल भारतीय 1422 रैंक.

डॉ. अरुण कुमार, भौतिकी विभाग, ऊर्जा में ऑल इंडिया 1540 रैंक.

प्रो. तौकीर अहमद, रसायन विभागः 1687 रैंक.

डॉ. एमडी इम्तियाज़ हसन, सेंटर फॉर इंटर डिसिप्लिनरी रिसर्च इन बेसिक साइंस, बायोफिज़िक्स में 1746 रैंक.

source; news18

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *