मुस्लिमों का सबसे पाक स्थल सऊदी का मक्का मदीना है. मुस्लिम समुदाय के लिए ये ‘जन्नत का दरवाज़ा’ के तौर पर भी जाना जाता है. इसके साथ ही इसे इस्लाम के पांच प्रमुख स्तंभों में से भी एक माना जाता है.
हर मुस्लिम अपनी ज़िंदगी में कम से कम एक बार ‘मक्का-मदीना’ जाने की ख़्वाहिश रखता है. मक्का-मदीना की यात्रा को ही ‘हज यात्रा’ के नाम से जाना जाता है. हर साल लाखों मुस्लिम हज यात्रा पर जाते हैं.
‘मक्का-मदीना’ मुस्लिम समुदाय के लिए इसलिए भी काफी महत्व रखता है क्योंकि पैगम्बर मुहम्मद (swa) साहब ने इसी स्थल पर जन्म लिया था.
अब दिखाते है हज यात्रा की कुछ पुरानी तस्वीरे
सन 1887, मक्का कुछ ऐसा था