वेस्ता फाउंडेशन से जुड़ीं एक महिला कार्यकर्ता ने दिसंबर 2020 में मुंबई पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी, शिकायत में उन्होंने कहा कंपनी मिंत्रा का यह लोगो महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला है.
मुंबई के NGO अवेस्ता फाउंडेशन से जुड़ीं सामाजिक कार्यकर्ता नाज़ पटेल ने दिसंबर 2020 में मुंबई पुलिस की साइबर सेल के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी कि कंपनी का लोगो महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला है.
अब ई-कॉमर्स कंपनी मिंत्रा ने मुंबई पुलिस में दर्ज एक शिकायत के बाद अपना लोगो बदलने का फैसला किया है.
ई-कॉमर्स कंपनी मिंत्रा के लोगों पर नाज़ पटेल का कहना था के मिंत्रा का लोगो एक नग्न महिला से मिलता-जुलता है, जिस वजह से उन्होंने मिंत्रा के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की.
पुलिस उपायुक्त (साइबर अपराध) रश्मि करंदीकर ने कहा, ‘हमें पता चला कि कंपनी का लोगो महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला था.
शिकायत के बाद हमने मिंत्रा और उनके अधिकारियों को एक ईमेल भेजा और कि वे आकर हमसे मिले’.इसके बाद कंपनी ने कहा कि उसकी वेबसाइट, ऐप और पैकेजिंग सामग्री सभी स्थानों पर कंपनी के लोगो को बदला जा रहा है और कंपनी एक महीने के भीतर अपना लोगों बदल रहे है.