सोनीपत का नगर निगम चुनाव 27 दिसम्बर को होने जा रहा है, बीजेपी और काँग्रेस अपनी पूरी ताकत इस चुनाव मे लगाये हुए है
सोनीपत का नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारियां जोरों पर। कांग्रेस मेयर प्रत्याशी निखिल मदान ने आज विधायक सुरेंद्र पवार के साथ सब्जी मंडी , कच्चे क्वार्टर, गीता भवन, ईदगाह कॉलोनी व काफी जगहों पर डोर टू डोर चुनावी प्रचार किया।
इस दौरान निखिल मदान ने बताया कि कांग्रेस पार्टी का चुनावी प्रचार शहर के कई मुद्दों पर आधारित रहा। मदान ने कहा की शहर की जनता काफी अच्छी तरह से जानती हैं कि पिछले साढ़े 6 सालों में बीजेपी ने शहर की क्या दुर्दशा की है और उसकी जिम्मेदार सिर्फ भाजपा की सरकार है।
भाजपा सरकार के पास झूठ बोलने और लोगों को बरगलाने के अलावा कोई काम नहीं है अगर भाजपा सरकार को सोनीपत शहर की फिक्र होती तो निगम के चुनाव में इतने वर्षों की देरी नहीं होती । पिछले काफी वर्षों से निगम के चुनाव नहीं कराये गए थे।
आपको बात दे मतदान से 1 दिन पहले भी कांग्रेस प्रत्याशी निखिल मदान ने डोर टू डोर चुनावी प्रचार का अभियान चलाया। इस दौरान लोगों का भरपूर समर्थन उन्हें मिला । मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि शहर को साफ छवि और बेदाग इंसान जैसे मेयर की जरूरत है जो सिर्फ निखिल मदान है।
कार्यकर्ताओं का कहना है कि आने वाली 27 तारीख को जनता सिर्फ हाथ के निशान पर बटन दबाकर भारी बहुमत से मेयर पद के प्रत्याशी निखिल मदान और बाकी सभी पार्षदों को जीत दिलाएगी।